श्री विनय कटियार जी का जन्म 11 नवंबर 1954 को कानपुर में हुआ था। श्री विनय कटियार जी के पिता का नाम देवी चरण कटियार और मां श्याम कली है। उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बीए की डिग्री ली है।
विनय कटियार ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की। 1970 से 1974 के बीच वो एबीवीपी की उत्तर प्रदेश ईकाई के संगठन सचिव रहे। 1974 में जयप्रकाश नारायण के बिहार आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 1980 में वो आरएसएस के प्रचारक बने। 1982 में हिंदू जागरण मंच की स्थापना की और 1984 में रामजन्मभूमि आंदोलन के लिए बजरंग दल की स्थापना की।
2002 से 2004 के दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रहे। इसके बाद 2006 में बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी भी बने। 1991, 1996 और 1999 में फैज़ाबाद सीट से तीन बार लोकसभा के लिए भी चुने गए।