
लखनऊ/अयोध्या 29 जनवरी 2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने मिल्कीपुर के केरला पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं को बूथ विजय का मंत्र दिया। कई सत्रों में चली बैठक में उन्होंने मंडल अध्यक्ष, प्रवासी, प्रभारी तथा चुनाव में लगाए गए पदाधिकारियों से चुनावी कार्यों की रिपोर्ट ली। बैठक में श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर शत प्रतिशत विजय की रणनीति बनाकर काम करना है। हर घर तथा हर मतदाता से संपर्क व संवाद करना है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं तथा ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी हमें घर-घर पहुंचना है। एकजुटता के साथ परिश्रम कर चुनाव में बड़ी जीत सुनिश्चित करना है। सभी मिलकर योजनाबद्ध होकर बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव की जीत में बूथ के पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। मतदाताओं को संपर्क और संवाद से भाजपा के पक्ष में जोड़ना तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी करना है। उन्होंने कहा कि मोर्चाे, विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर सक्रियता बढ़ाकर लोगों तक पहुंचे। सभी को अपने बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है। पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं से रोजाना किसी न किसी माध्यम से चर्चा अवश्य करें। सभी पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ चुनावी रणनीति तैयार करनी है। बूथ कमेटियों की बैठकों के माध्यम से प्रतिदिन की योजना तैयार करके काम करना है। भाजपा बहुत बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। जीत का अंतर और अधिक हो इसके लिए बूथ पदाधिकारी व सेक्टर प्रमुख चुनाव को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यक्रमों व जनसम्पर्क से लेकर रोजाना आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर साझा किया जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार के मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, श्री सूर्य प्रताप शाही, श्री जेपीएस राठौर, श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, श्री दयाशंकर मिश्र दयालु, श्री सतीश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी श्री अवनीश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक श्री रामचंद्र यादव, श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री अमित सिंह चौहान, महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व सांसद श्री लल्लू सिंह, पूर्व विधायक श्री बाबा गोरखनाथ, श्री रामू प्रियदर्शीला, जिला प्रभारी श्री मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव, श्री अवधेश पाण्डेय बादल, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री कमला शंकर पाण्डेय, श्री अभिषेक मिश्र, सहकारी बैंक के सभापति श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
To Write Comment Please लॉगिन