भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट की


16-10-2024
Press Release

लखनऊ 16 अक्टूबर 2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट की। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ला, श्री अनूप गुप्ता, श्री संजय राय तथा श्री राम प्रताप सिंह चौहान ने चुनाव आयोग को प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के साथ ही मिल्कीपुर (सु) विधानसभा का उपचुनाव संपन्न कराने को लेकर पत्र सौंपा।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भी 9 विधानसभा सीटों के साथ ही संपन्न कराने के लिए सौंपे पत्र में कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में याचिका संख्या 68 इलेक्शन पिटिशन-2022 योजित है। श्री गोरखनाथ द्वारा दायर की गई याचिका, जिसमें मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा 2022 के चुनाव में विजयी प्रत्याशी श्री अवधेश प्रसाद की वैधता को चुनौती दी गई है। उक्त याचिका में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कोई भी स्थगन आदेश या अंतरिम आदेश पारित नहीं किया गया है। इसलिए मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा का उपचुनाव भी शेष 9 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के साथ ही संपन्न कराना नितांत आवश्यक है।

To Write Comment Please लॉगिन