। भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों को सेवा परमोधर्मः के संकल्प के साथ कर रही है


23-09-2024
Press Release

लखनऊ 23 सितम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों को सेवा परमोधर्मः के संकल्प के साथ कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ता  बूथ स्तर तक विभिन्न सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। सेवा पखवाड़े के तहत आयुष्मान दिवस के अवसर पर आज सोमवार 23 सितंबर को प्रदेश में विधानसभा स्तर पर निरूशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष आदि ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविरों का शुभारंभ करते हुए सर्वे संतु निरामया की मंगलकामना के साथ सबके स्वास्थ्य की कामना की।

प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बरेली तथा उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत वाजपेई ने खतौली मुजफ्फरनगर, केंद्रीय मंत्री श्री पंकज चौधरी ने महराजगंज, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी श्री संजीव चौरसिया व प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय ने मोहनलालगंज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया।

श्री राय ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय बहादुर पाठक निजामाबाद आजमगढ़, श्री मानवेंद्र सिंह कानपुर उत्तर, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर, श्री असीम अरुण कन्नौज, श्री अजीत पाल सिकंदरा कानपुर देहात, श्री राकेश सचान भोगनीपुर कानपुर देहात, श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ललितपुर, श्री अनिल राजभर शिवपुर वाराणसी, श्री नन्द कुमार गुप्ता नंदी शहर दक्षिणी प्रयागराज, श्री रवीन्द्र जायसवाल उत्तरी वाराणसी, श्री संजीव कुमार गौंड ओबरा सोनभद्र, श्री मति गुलाब देवी चंदौसी संभल, श्री बलदेव सिंह ओलख बिलासपुर रामपुर, श्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, श्री सोमेंद्र तोमर मेरठ दक्षिण, श्री कृष्णपाल सिंह मलिक बड़ौत बागपत, श्री सुनील शर्मा साहिबाबाद गाजियाबाद, श्री जयवीर सिंह बरौली अलीगढ़, श्री संदीप सिंह अतरौली अलीगढ़, श्री योगेन्द्र उपाध्याय आगरा दक्षिण, श्रीमती बेबीरानी मौर्य आगरा ग्रामीण, श्री राकेश राठौर सीतापुर, श्री सुरेश राही हरगांव सीतापुर, श्री नितिन अग्रवाल हरदोई, श्री दिनेश प्रताप सिंह बछरांवा रायबरेली में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सम्मिलित हुए।

To Write Comment Please लॉगिन