इस बजट में वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को लेकर भारत के आम आदमी, गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति सभी को शक्ति प्रदान करने की सर्वस्पर्शी व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
28-07-2024
Press Release

लखनऊ 28 जुलाई 2024। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बजट और महत्वपूर्ण इसलिए है कि इस बजट में वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को लेकर भारत के आम आदमी, गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति सभी को शक्ति प्रदान करने की सर्वस्पर्शी व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। इस बजट में कईं ऐसे तत्व है जो भविष्य में भारत की मजबूत नींव स्थापित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का चरित्र भ्रम और धोखा देने का है, जबकि मोदी सरकार विश्वास और भरोसे के साथ काम करती है।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि यह अवसर भारत के लिए परिपक्वता का है। जहां पहले भारत विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने याचक की भूमिका में रहता था आज उसकी स्थिति लीडर की है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ भारत के आर्थिक विकास को लेकर सकारात्मक हैं और उनके प्रमुख आज चीन को नहीं बल्कि भारत को वैश्विक मैन्यूफ़ैक्चरिंग हब के रूप में देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मूलभूत ढांचे के लिए इस बजट में रोजगार परख व्यवस्था को सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई। इसमें दो करोड़ ऐसे लोग हैं जो लाभान्वित होंगे जो पहली बार रोज़गार पायेंगे। इतना ही नहीं ईपीएफओ के नियमों में भी संशोधन कर सरकार ने निजी क्षेत्र में रोज़गार पाने वाले लोगों के पीएफ में नियोक्ता के सहयोग का सरकार 2 साल तक भुगतान करेगी। यही नहीं दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई सहूलियतों  का सृजन भी बजट में किया गया है।

श्री त्रिवेदी ने बताया की केंद्र सरकार के बजट में. वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु रूपया 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। रक्षा क्षेत्र में भी प्रदेश नये कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। लखनऊ में ब्रह्मोस के पुर्ज़े बनेंगे और इसे दुनिया के दूसरे देश भी ख़रीदने में रुचि दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार की  इंटर्नशिप योजना प्रदेश के 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं। प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा। बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है। वहीं प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रुपये दिए गए हैं । झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे  पूर्वांचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किमी लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। 22 किमी रुदौली से सुहावल तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है। इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है। यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है। वहीं पीएम सूर्य योजना के तहत, प्रदेश के 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास के साथ ही मुफ़्त राशन योजना का लाभ भी अगले पाँच साल तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7,000 करोड़ रुपये के बजाय 11,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं वहीं  केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड़ रुपये के बजाय 96,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिलने पर सरकार को घेरा जा रहा है लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है।  केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए रूपया 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार से सहायता प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी एवं प्रदेश वन ट्रिलियन  ईकानमी के संकल्प को हासिल करेगा। यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट 

उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना में 18 गुना है। बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों में भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजट उन्हे मुद्दा विहीन बनाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आम बजट में कमियों को निकालने से पहले विपक्ष अपनी सरकारों के बजट पर एक नजर भर मार ले तो पानी-पानी हो जाएगा। यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है। इस बजट के जरिए देश और प्रदेश को उत्तम और आत्मनिर्भर बनाने की एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है।

To Write Comment Please लॉगिन