
लखनऊ 02 सितम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा सोमवार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाने के साथ ही सदस्यता अभियान का शुभारम्भ हो गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, श्री बृजेश पाठक को प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में सदस्यता दिलायी जाएगी।
प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा मंगलवार 03 सितम्बर को सुबह 10ः30 बजे लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, श्री बृजेश पाठक को प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में सदस्यता लेगें और सदस्यता अभियान की लॉचिंग के साथ ही उत्तर प्रदेश में विधिवत रूप से सदस्यता अभियान प्रारम्भ होगा।
श्री शुक्ल ने बताया कि 4 व 5 सितम्बर को जिला स्तर पर सदस्यता अभियान की लॉचिंग की जाएगी। प्रदेश सरकार के मंत्री तथा प्रदेश पदाधिकारी जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर प्रेसवार्ता करेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जिला स्तर पर सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
To Write Comment Please लॉगिन