भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राधा मोहन दास अग्रवाल जी की आज दिनांक 19 अप्रैल को पार्टी राज्य मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के मुख्य बिन्दु


द्वारा डॉ राधा मोहन अग्रवाल -
19-04-2025

लखनऊ 19 अप्रैल 2025। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राधा मोहन दास अग्रवाल जी की आज दिनांक 19 अप्रैल को पार्टी राज्य मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के मुख्य बिन्दु:-

 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया कि देश में 4 लाख 50 हज़ार वक्फ की सम्पत्ति है जिसमें वक्फ जमींन का रकबा 6 लाख एकड़ है। अगर इस जमींन का उपयोग किया जाता है तो 10 प्रतिशत के हिसाब से 12 हजार करोड़ रूपये की वक्फ संपत्तियों से आय होती। लेकिन आय हुई केवल 163 करोड़ रूपये ।
 वक्फ संपत्तियों के लिए अधिकांश मुतवल्ली जो बनाए गए थे मालिक बन गए।
 वक्फ संपत्तियां अल्लाह को दी गई है, जो कभी बेची नहीं जा सकती थी। ना उनके स्वरूप में बदलाव किया जा सकता था।
 लेकिन मुतवल्लियों ने वक्फ संपत्तियों पर या तो उनके परिवार का या नजदीकी लोगों का नाम चढ़ा दिया।
 जिन संपत्तियों का किराया एक लाख हो सकता था उन्हें 5000 के किराये पर दे दिया। कुछ धनराशि काले धन के रूप में चुपचाप ले ली गई।
 यह सब सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का हिस्सा है।
 सच्चर कमेटी ने सरकार से कहा कि मुतवल्लियों और भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित किया जाय।
 जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा किया है उसे खाली कराइये।
 देश के स्तर पर एक कॉरपोरेशन बनाइए।
 वक्फ संपत्तियों का उपयोग करके गरीब मुसलमानों के जीवन को बेहतर बनाईये।
 2006-2014 तक देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रही। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट मानने की बात तो दूर कांग्रेस सरकार ने 2013 में इस वक्फ अधिनियम में एक नया संशोधन लाई और वक्फ संपत्तियों की लूट में और छूट दे दी।
 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा संसाधनों पर पहला हक गरीबों का हैै।
 मैं अपनी योजनाएं गरीबों के हित में लागू करूगा।
 देश में 15 प्रतिशत मुस्लिम समाज की जनसंख्या थीं। प्रधानमंत्री आवास के 31 प्रतिशत आवास मुस्लिम समाज को मिले।
 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 37 प्रतिशत निःशुल्क गैस कनेक्शन मुस्लिम समाज को मिले।
 मुद्रा योजना में 36 प्रतिशत लाभ मुस्लिम समाज को मिला।
 किसान सम्मान निधि के 33 प्रतिशत लाभ मुस्लिम समाज को मिले।
 सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को कांग्रेस गठबंधन वाली यूपीए सरकार ने कूडे के ढेर में फेंक दिया था।
 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार जो कुछ सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में अपेक्षाए की गई थी उनका वक्फ बिल में संशोधन कर दोनो सदनों में पारित कराया।
 बिल पर 12 घंटे लोकसभा व 14 राज्यसभा में बहस हुई। इससे पहले भारत के इतिहास में इतनी बड़ी बहस नहीं हुई थी। इसके बाद यह अधिनियम पास हुआ।
 इस अधिनियम की टैग लाइन है गरीबों का हक सिर्फ और सिर्फ गरीबोें को मिले।
 जिन्होंने कब्जे किये उन्हें कब्जे खाली करने होगंे। जो बिल्डिंग है उन्हें आज के हिसाब से किराया देना होगा।
 सच्चर कमेटी की रिपोर्ट जो तत्कालीन कांग्रेस सरकार से अपेक्षा करती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को कूड़े से निकाला और अध्ययन किया।
 वक्फ बोर्ड के द्वारा जो लूट हुई है, उसे कांग्रेस ने किया है, मुस्लिम नेताओं ने किया है या ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों ने किया है।                                                                                                                
 आज कब्जेदार यह महसूस करते हैं कि मोदी जी जिद्दी हैं उनके कब्जे को हटवाकर मानेंगे।
 आज वह विरोध कर रहें और मुसलमान को भड़का रहे हैं।
 भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं अपने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे में घर-घर जाने वाली है।
 चार पेज का पत्रक बांटने वाली है
 जिन मुस्लिम रहनुमाओं ने जमीनों पर कब्जा किया है उनको बेनकाब करने वाली है।
 अपने कार्यकर्ताओं को अभी हम प्रशिक्षित कर रहे हैं।
 पूरे देश में बड़ी-बड़ी गोष्ठियां करेंगे, छोटी-छोटी बैठक करेंगे।
 मुस्लिम समाज के घर-घर में पर्चा बाटेंगे। वक्फ अधिनियम मुसलमान को जीवन को कैसे खूबसूरत करने वाला है यह मुस्लिम समाज को बताएंगे।

To Write Comment Please लॉगिन