अब अखिलेश यादव को देश की टेक्नोलॉजी पर भी नहीं रहा भरोसा-भूपेंद्र सिंह चौधरी


by Shri Bhupendra Singh Chaudhary -
17-01-2025
Press Release

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा प्रमुख के बयान पर किया करारा पलटवार


बोले, करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहा अखिलेश के फर्जी आंकड़ों वाला बयान


वर्ष 2013 मेें कुंभ में हुई भगदड़ को आज भी नहीं भूला देश, सैकड़ों श्रद्धालुओं को हुई थी मौत


लखनऊ 17 जनवरी 2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुम्भ में अब तक 07 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा आधुनिक तकनीक के जरिये जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश की टेक्नोलॉजी पर भी भरोसा नहीं रहा। इतना ही नहीं वह करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को भी ठेस पहुंचा रहे हैं, जिसे सनातनी बर्दाश्त नहीं करेंगे।


प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जब अखिलेश यादव की सरकार थी, उस दौरान वर्ष 2013 में कुंभ हुआ था। तत्कालीन सरकार द्वारा कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। यही नहीं सरकार की अनदेखी की वजह से सैकड़ों श्रद्धालु भगदड़ का शिकार हो गये थे और बड़ी संख्या में उनकी जान चली गयी थी। इस घटना को आज भी देशवासी और श्रद्धालु भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में शांति और भव्य तरीके से महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। इसकी गूंज देश-दुनिया में सुनायी दे रही है, लेकिन अखिलेश यादव के कानों में नहीं सुनायी दे रही है क्योंकि वह सनातनी नहीं बल्कि विशेष समुदाय के अनुयायी हैं इसलिए उन्हे सारी चीजे फर्जी नजर आ रही हैं।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी अखिलेश यादव के पास वक्त है। वह समय रहते संगम में स्नान करके अपने पापों को प्रायश्चित कर लें। प्रदेश की जनता उनकी सरकार द्वारा किये गये कुकृत्यों को माफ कर देगी, नहीं तो आने वाले समय में चाह कर भी सपा प्रमुख को यह मौका नहीं मिलेगा। फिर उन्हे केवल पक्षतावा होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव के नोट बंदी के बयान पर कहा कि नोटबंदी से आज तक सपा ऊबर नहीं पाई है इसलिए सपा प्रमुख को योगी सरकार द्वारा पिछले सात वर्षों में प्रदेश की बढ़ी जीडीपी नजर नहीं आ रही है।

To Write Comment Please Login