
लखनऊ 16 अगस्त 2024। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर पार्टी के पदाधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवाद के प्रणेता, ओजस्वी वक्ता तथा करोड़ो कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा प्रशस्त मार्ग के अनुसरण का संकल्प लिया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी एक व्यक्ति नही विचार है, अटल जी एक जीवन नही संस्कार है। भारतीय जनता पार्टी के पथ प्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। श्रद्धेय अटल जी के अद्वितीय नेतृत्व दूरदृष्टि और राष्ट्रभक्ति को हम स्मरण करते है। उनके विचार हमारे लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगें।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुशासन के संवाहक, राष्ट्रवाद के प्रणेता एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जननेता “भारत रत्न“ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। श्रद्धेय अटल जी के विचार, संस्कार, संगठन कौशल, नेतृत्व क्षमता सदैव हमें प्रेरित करते हुए हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
To Write Comment Please Login