
लखनऊ 17 सितम्बर 2024। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार से भारतीय जनता पार्टी का प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत मंगलवार को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और रक्तदान शिविर लगाए।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लखनऊ, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, श्री ब्रजेश पाठक एवं में स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर में प्रतिभागिता की। पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत मंगलवार को जिलास्तर पर आयोजित स्वच्छता के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपने प्रभार के जनपदों में अभियान के तहत प्रतिभागिता की। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक व अन्य प्रमुख नेता भी स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए।
प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लखनऊ में लगाई गई। प्रदर्शनी का उदघाट्न मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह व श्री देवेश कोरी, प्रदेश मंत्री श्री शिवभूषण सिंह, श्री बसन्त त्यागी, श्रीमती अर्चना मिश्रा व श्रीमती मीना चौबे उपस्थित रहे।
राजधानी लखनऊ में डालीगंज बाजार में स्वच्छता अभियान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संपूर्ण जीवन समाज के पिछड़े, दलित और वंचित तबके के लिए समर्पित है। उन्होंने भारतीय संस्कृति, सभ्यता के प्रति गौरव बोध को और भी पुष्पित-पल्लवित करने का काम किया है। गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारीशक्ति के उत्थान एवं स्वावलंबन के लिए किए गये उनके कार्य अनुकरणीय हैं। उनके जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में पूरे भारत में मना रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा भारत को सशक्त और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ भारत के विकास, सुरक्षा और गरीबों के लिए समर्पित सरकार को नेतृत्व करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ काम कर रहे है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि वे 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाडे़ में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए जनसेवा के कार्यो में सहभागी बने।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय ने बताया कि सेवा पखवाडे़ के अन्तर्गत मंगलवार को आयोजित स्वच्छता अभियान में कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह (गोरखपुर महानगर), श्री सूर्य प्रताप शाही (अयोध्या महानगर), श्रीमती बेबी रानी मौर्य (हाथरस), श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (कासगंज), श्री धर्मपाल सिंह (उन्नाव), श्री संजय निषाद (कानपुर देहात), श्री ओमप्रकाश राजभर (सुल्तानपुर), श्री एके शर्मा (जौनपुर), श्री जयवीर सिंह (आगरा), श्री राकेश सचान (रायबरेली), श्री अनिल राजभर (आजमगढ़), श्री अशीष पटेल (बस्ती), श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी (बांदा), श्री योगेन्द्र उपाध्याय (फिरोजाबाद), श्री सुनील शर्मा (सहारनपुर), स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री जेपीएस राठौर (सीतापुर), श्री दयाशंकर सिंह (प्रतापगढ),़ श्री धर्मवीर प्रजापति (संभल), राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख (पीलीभीत), श्री दानिश अजाद अंसारी (ललितपुर), सांसद श्री एसपी सिंह बघेल (आगरा) सहित राज्य सरकार के मंत्रिगण, पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक व अन्य प्रमुख नेता सम्मिलित हुए।
To Write Comment Please Login