
लखनऊ 19 अप्रैल 2025। भारतीय जनता पार्टी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के माध्यम से प्रदेश में वक्फ संसोधन विधेयक का सत्य लेकर जन संवाद करेगी। शनिवार को राजधानी लखनऊ के भागीदारी भवन में आयोजित कार्यशाला को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री ब्रजेश पाठक तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने संबोधित किया। कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान के प्रदेश संयोजक श्री त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी, श्री असीम अरूण, श्री जसवंत सैनी, प्रदेश मंत्री श्री शिवभूषण सिंह तथा अभियान के सहसंयोजक श्री अखिलेश बाजपेई उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली ने किया। कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, अभियान के जिला संयोजक व सहसंयोजक, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी, मीडिया सहप्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, आईटी एवं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक व सहसंयोजक सम्मिलित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की शुरू से रणनीति रही कि देश का मुसलमान डरा रहे व हिन्दू विरोध में खड़ा रहे और वोट बैंक की तरह भाजपा के विरोध में कांग्रेस के लिए लगातार वोट करता रहे। कांग्रेस ने कभी प्रयास नही किया कि मुस्लिम आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत हो। उन्होंने कहा कि 2005 में कांग्रेस सरकार ने सच्चर कॅमेटी गठित की और 2006 में कॅमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट में आया कि देश का मुसलमान आर्थिक, शैक्षिक रूप से पिछड़ा है व सामाजिक रूप से अलग-थलग है। लेकिन कांग्रेस ने ऐसा कोई काम नही किया जिससे मुसलमानों का आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक जीवन बेहतर हो सके। बस एक बयान दिया कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैं मानता हूं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है। यही काम मोदी जी ने करके दिखाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 31 फीसदी मकान मुस्लिमों को मिले। उज्जवला योजना में 37 प्रतिशत निःशुल्क गैस कनेक्शन मुस्लिम महिलाओं को मिले। मुद्रा योजना में 36 फीसदी लोन मुस्लिम परिवारों को मिला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 33 प्रतिशत मुस्लिमों को मिला है। स्किल इंडिया में 22 फीसदी, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना में 33 फीसदी मुस्लिमों को योजना का लाभ मिला। जबकि देश में मुस्लिमों की जनसंख्या 15 फीसदी है।
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि सच्चर रिपोर्ट में लिखा कि देश में सन 2006 में 4,50000 वक्फ की संपत्तियां है। जिनका कुल रकवा 06 लाख एकड़ है। इस भूमि का हजार की दर से अगर 10 फीसदी लाभ लगा दिया जाए तो 2006 में वक्फ की संपत्तियों से 12 हजार करोड़ की आय होनी चाहिए थी। लेकिन सिर्फ 163 करोड़ की आय होती है। बाकि रूपया कहां जा रहा है। इस पर सच्चर कॅमेटी नेे अपनी रिपोर्ट में लिखा कि जितने भी मुतवल्ली बनाए गए थे, वह वक्फ संपत्तियों के मालिक बन गए है और उन्होंने वक्फ संपत्तियों को लूट डाला है। जिन संपत्तियों का स्वरूप नही बदला जा सकता था उनमें बडे़ अपार्टमेंट, होटल और कॉलेज बना दिए गए। यह भ्रष्टाचार वक्फ बोर्ड के सदस्यों और वक्फ बोर्ड के सीईओ के द्वारा मिलकर किया गया है। सच्चर कॅमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार को वक्फ की लूट बंद करना चाहिए। जो अतिक्रमण हुए है उन्हें खाली कराना चाहिए। भ्रष्टाचार करने वाले मुतवल्लियों और वक्फ सदस्यों सजा देनी चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि संशोधन से पूर्व अधिनियम की धारा 40 कहती थी कि अगर वक्फ बोर्ड को महसूस होता है कि कोई जमीन वक्फ की है या वक्फ की हो सकती है तो संबंधित जमीन के मालिकान को नोटिस दिए बिना वक्फ बोर्ड के द्वारा कार्यवाही व जांच करके उसको वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया जाता था। पीड़ित पक्ष को सुनने का अवसर भी नहीं था। वक्फ बोर्ड की सूचना पर एसडीएम जमीन के मालिक का नाम काटकर वक्फ बोर्ड का नाम दर्ज कर लेता था। खाता न वही जो वक्फ कहे वही सही। भारतीय संविधान की धारा 14 में लिखा हुआ है कि न्याय पाने का अधिकार सभी को है। लेकिन कांग्रेस ने वक्फ कानून की आड़ में ऐसा कानून बनाया कि वक्फ किसी की भी संपत्ति लूटता तो उसे न्याय का अधिकार भी नही मिल सकता था। 2006 में वक्फ की कुल सम्पत्तियां 04 लाख 50 हजार थी, जिनका रकवा 06 हजार एकड़ था वह 2025 में बढ़कर 08 लाख 72 हजार हो गई और उनका रकवा 37 लाख 94 हजार एकड़ हो गया। कर्नाटक अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन अनवर मालपाणी ने वक्फ कॅमेटी पर अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कर्नाटक में 54 हजार एकड़ जमीन में से 29 हजार एकड़ जमीन कांग्रेस के कर्नाटक के नेताओं ने बेच दी है। इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीएम इब्राहिम, तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहमान खान, कांग्रेस के पूर्व सांसद इकबाल, पूर्व रेल मंत्री सीके जाफर शरीफ और कांग्रेस पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 के द्वारा सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए वक्फों के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा दिया। वक्फ संशोधन अधिनियम में यह प्रावधान है कि वक्फ की एक-एक इंच जमीन ऑन रिकार्ड की जाएगी। कितना रकवा है किसने कब्जा किया है यह बताना होगा। यही विपक्ष सहित तमाम खुद को मुस्लिम रहनुमा बताने वालों के विरोध की मुख्य वजह है। वक्फ बोर्ड की आढ में लूट करने वाला, जिनके लिए मोदी जी भू-माफिया शब्द का प्रयोग किया है। इनके सत्य को जनता तक पहुंचाने का काम करना है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 की आवश्यकता और इसके गरीबों को मिलने वाले लाभ का सत्य लेकर हमें जनसंवाद के लिए लोगों के बीच पहुंचना है। वक्फ कानूनों की आड़ में भ्रष्ट लोगों के द्वारा लोगों की संपत्तियों को अवैध तरीकें से कब्जा किया जाता था। इस प्रकार के प्रकरणों की संख्या अदालतों में भी बढ़ती रही है। यह हम सभी के साथ देश के लिए चिन्ता का बड़ा विषय था। वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में नीतिगत अभाव रहा है। महिलाओं की भागीदारी में कमी रही। किसी भी संपत्ति को बिना किसी तार्किक आधार के वक्फ की संपत्ति घोषित कर बड़े स्तर पर कब्जा करने का काम किया गया। वक्फ संशोधन अधिनियम से वक्फ संपत्तियों के लेखा-जोखा एवं निरीक्षण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ होगी। वक्फ प्रबंधन में प्रशासनिक अक्षमता तथा केन्द्रीय वक्फ बोर्ड व राज्य वक्फ बोर्डो में पर्याप्त प्रतिनिधित्व ना होने के कारण समाज के कमजोर वर्ग व महिलाओं को इसका लाभ नही मिल पाया।
श्री चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक-2025 कमजोर वर्ग व महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक साबित होगा। यह विधेयक विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा। मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। विपक्ष का एजेंडा नकारात्मक प्रचार से लोगो को भ्रमित करने का है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास है और यही संकल्प केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजना व निर्णय में परिलक्षित होता है।
श्री चौधरी ने कहा कि विपक्ष के हर नकारात्मक दुष्प्रचार का जवाब हमें जनता के बीच लेकर पहुंचना है। जन-जागरण के माध्यम से अलग-अलग समूहों के बीच वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 से अल्पसंख्यक समाज के हित में होने वाले कार्यों को लेकर सम्पर्क व संवाद स्थापित करना है। भाजपा सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस बिल को लेकर घर-घर और जन-जन तक पहुंचेंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में मुस्लिम तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के सहारे 60 साल कांग्रेस ने राज किया। मुसलमानों को गरीब, अशिक्षित व बेरोजगार बनाए रखा। कांग्रेस ने मुसलमानों के बीच हिन्दुओं से लड़ते रहो और कांग्रेस को वोट देते रहो की नीति पर लम्बे समय तक काम किया। कांग्रेस और कांग्रेस कम्पनी मुसलमानों को भाजपा का भय दिखाकर वोट बैंक की राजनीति करती है। विपक्ष की इन साजिशों के बावजूद भी भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। आज केन्द्र में भाजपा की सरकार है और इसके साथ ही 70 फीसदी हिस्से में भाजपा व भाजपा गठबंधन की सरकारें है। 2027 में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें मिलने से कोई रोक नही सकता है।
श्री मौर्य ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनी और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति पर काम शुरू हुआ। हमें वक्फ संशोधन अधिनियम की वास्तविकता को लेकर मुसलमानों के बीच पहुंचना है। उन्होंने कहा कि देश में मच रहे बवाल के पीछे कांग्रेस, सपा और अंर्तराष्ट्रीय शक्तियां है। कांग्रेस ने दूध में नींबू निचोड़ने का काम किया है और हिन्दू व मुसलमानों के बीच झगड़ा पैदा कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कहीं नही है जबकि समाजवादी पार्टी गुब्बारे की तरह फूली हुई है। सपा चाहती है कि अगडे़, पिछड़े व दलित आपस में लड़ते रहे। हमें 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है।
उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस का नेतृत्व जिन हाथों में था, वह चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे। जब कोई कार्यकर्ता अपने परिश्रम से राजनीति में बडे पदों पर पहुंचता तो वह जनता के दर्द को भी समझता है और जनता के अधिकारों के साथ खड़ा होता है। कांग्रेस ने आजादी के बाद व देश के बंटवारे के बाद मुसलमानों को वोट बैंक की तरह उपयोग किया।
श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी वर्गों की तरह मुसलमानों को भी आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक रूप से मजबूत करते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया गया और बिना वोट की राजनीति के सबका साथ, सबका विकास की नीति पर किया गया। कांग्रेस ने मुसलमानों को बिरयानी में पडे हुए तेजपत्ते की तरह उपयोग किया, अपने स्वार्थ के लिए उपयोग किया और राजनीति की बिरयानी पकने के बाद तेजपत्ते को निकाल कर बाहर फेंक दिया। हमें वक्फ संशोधन अधिनियम के साथ ही विपक्ष के खतरनाक मंसूबों को भी जनता के दरबार में लेकर जाना है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन अधिनियम के संसद में पास होने के बाद से कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल देश में भ्रम फैला रहे है। इस कार्यशाला के माध्यम से हमें पूरी जानकारी के साथ लोगों के बीच जाकर भ्रम को दूर करके सत्य से अवगत कराना है। हमें समाज के अंदर बताना है कि कैसे पसमांदा समाज, पिछडे़ वर्ग, सिख, इसाई, अनुसूचित वर्ग सहित आमजनता की संपत्तियों पर भी कब्जा था। इस बिल के पास होने के बाद जिसका जो हक है उसको वह हक मिलेगा।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सम्पर्क व संवाद के माध्यम से हमें वक्फ संशोधन अधिनियम को जनता के बीच लेकर जाना है। इसके लिए संगठन ने चरणबद्ध तरीकें से कार्यक्रम तय किए है। प्रदेश की कार्यशाला के पश्चात 21 और 22 अप्रैल में क्षेत्र स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर की कार्यशालाएं 23 व 24 अप्रैल को जिला केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के तहत 25 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुस्लिम स्कॉलर, मौलाना, दरगाहों के संचालक, शायर, अल्पसंख्यक विद्यालयों के संचालक, मुस्लिम उद्यमी, चिकित्सक, प्रोफेसर, खिलाड़ी तथा सोशल मीडिया के प्रभावी इन्फ्लुएंसर के बीच टाउन हॉल कार्यक्रम के माध्यम से वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की आवश्यकता पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही 28 व 29 अप्रैल को महानगर एवं जिला स्तर पर भी टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अभियान के तहत नागरिक संवाद के कार्यक्रम 02 मई व 03 मई को आयोजित किये जायेंगे। नागरिक संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठकों में संवाद करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी घर-घर सम्पर्क के माध्यम से भी वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेगी। 26, 27 व 28 अप्रैल को डोर-टू-डोर कैम्पन में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अल्पसंख्यक वर्ग के बीच में पहुंचकर संवाद करेंगे। इसके साथ ही पत्रक भी घर-घर पहुंचाने का काम किया जाएगा।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा कैम्पन के साथ सम्पर्क व संवाद करेंगे। 30 अप्रैल व 01 मई को महिला सम्पर्क व सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महानगरों एवं जिला स्तर पर महिला मोर्चा के द्वारा सम्मेलन आयोजित करके संवाद किया जाएगा। 27 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के पश्चात अल्पसंख्यक वर्ग के बीच सम्पर्क भी करना है। युवा मोर्चा 04 व 05 मई को जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित करके वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के बीच पहुंचेगा।
To Write Comment Please Login