1951

OUR JOURNEY

21 अक्टूबर, 1951: भारतीय जनसंघ का गठन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरुजी (माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर) से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भेंट की, तत्पश्चात जनसंघ के निर्माण की प्रक्रिया मई 1951 में प्रारंभ हुई। 21 अक्टूबर, 1951 को दिल्ली के कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में भारतीय जनसंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई। आयताकार भगवा ध्वज झंडे के रूप में स्वीकृत हुआ और उसी में अंकित दीपक को चुनाव चिन्ह स्वीकार किया गया। इसी उद्घाटन सत्र में प्रथम आम चुनाव के घोषणापत्र को भी स्वीकृत किया गया।

हमारी यात्रा 1951 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भारतीय जनसंघ के संस्थापक

OUR JOURNEY

फोटो सौजन्य : फोटो डिवीजन इंडिया

आओ साथ चले